Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूपी: ईद की नमाज के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से की ये खास अपील, जानिए क्या कहा

यूपी: ईद की नमाज के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से की ये खास अपील, जानिए क्या कहा

लखनऊ। ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जनता से निकाय चुनाव में वोट करने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा संख्या में आगे आए और लखनऊ का वोट प्रतिशत बढ़ाएं। इससे शान ए अवध को बढ़ावा मिलेगा। की ये अपील बता दें कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज के […]

Advertisement
  • April 22, 2023 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जनता से निकाय चुनाव में वोट करने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा संख्या में आगे आए और लखनऊ का वोट प्रतिशत बढ़ाएं। इससे शान ए अवध को बढ़ावा मिलेगा।

की ये अपील

बता दें कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज के बाद सुन्नी धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव होने जा रहे है। यदि मतदान प्रतिशत कम रहते है तो यह चिंता की बात है। लखनऊ में पिछले दो बार के निकाय चुनाव से देखा जा रहा है कि मतदान प्रतिशत 40 से कम रहता है। हमें मतदान बढ़ाना होगा। जम्हूरियत में हम सबकी भागीदारी हो, इसके लिए ज्यादा संख्या में वोट डालना होगा। वोट किसी को भी दें लेकिन आगे आकर जरूर डाले और दूसरों को भी प्रेरित करें।

ऐशगाह मैदान गए थे अखिलेश

बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 11 बजे ऐशबाग ईदगाह मैदान पहुंचे। इसके बाद 11:30 के करीब अखिलेश यादव भी वहां पहुंचे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा की मेयर प्रत्याशी डा. वंदना मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी व अन्य लोग भी मौजूद थे।


Advertisement