Thursday, January 16, 2025

Lose weight: नए साल के मौके कर सकते है वेट लॉस, बस अपनाएं कुछ आसान टिप्स

पटना। रात 12 बजते ही नए साल 2025 की शुरूआत हो गई। कई लोगों ने पार्टीज और हाउस पार्टीज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं मंदिरों में भी देर रात लोगों की भीड़ देखी गई। नए साल की शुरुआत में कई लोग अलग-अलग तरह के रेजोल्यूशन लेते हैं ताकि आने वाले समय में वे अपने आपको बेहतर बना सके। लोग अपने आपको फिट बनाने के लिए भी रेजोल्यूशन लेते है।

वजन कम करने के कुछ बेसिक तरीके

नए साल पर हर साल की तरह ही जिम में सदस्यों की संख्या बढ़ जाती हैं, क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी रहना लोगों की पहली प्राथमिकता बनती जा रही है। ऐसे में जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें कुछ बेसिक चीजों को फॉलो जरूर करना चाहिए ताकि वह इस साल अपने आपको बेहतर और फिट बना सकें। आइए आज हम आपको कुछ बेसिक तरीके बताते हैं जिससे वजन कम हो सकता है। कई लोग साल के शुरूआत में ही इतने बड़े गोल्स ले लेते हैं कि कुछ ही दिन में वो गिव-अप कर जाते हैं।

रिवॉर्ड देने से मोटिवेशन मिलेगा

हमेशा छोटे-छोटे गोल्स बनाने चाहिए और उन्हें हासिल करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप रोज जिम जाना जाते है तो आपकों कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करना है या फिर 1 महीने में 5 किलो से 15 किलो तक वजन बराबर स्ट्रेंथ बढ़ानी है। ऐसा करने से आप अपने आपमें बदलाव महससू करेंगे। आखिरकार, हम इंसान हैं तो अगर हम अपने लिए गोल बनाते हैं और उसे पूरा करने पर अगर खुद को रिवॉर्ड देते है तो ऐसा करने से हमे और मोटिवेशन मिलेगा।

फिटनेस से संबंधित जवाब तलाशे

माना कि हर कोई पर्सनल ट्रेनर की फीस नहीं देने में सक्षम नहीं है तो आपकों फिट रहने के तरीके के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी होगी। आपकों ऐसे तरीके ढूढ़ने होंगे जिससे आप घर बैठे ही फिट रह सकते हो या एक्सरसाइज कर सकते हो। आपको फिटनेस संबंधित हर सवाल का जवाब तलाशन होगा। कैलोरी काउंट, मैक्रोज़ के बारे में पढ़ें – यह जानने की कोशिश करे की किन-किन चीजों से वेट लॉस कर सकते है। कौन-कौन सी एक्सरसाइज से आप वजन को कम कर सकते है।

Latest news
Related news