Thursday, November 21, 2024

Pakistan Moon Mission: झूठा निकला पाकिस्तानी चंद्रयान मिशन, जानें सच्चाई

लखनऊ। इस समय पाकिस्तान की मीडिया में पाकिस्तानी चंद्रयान (Pakistan Moon Mission) की चर्चा जोरों पर है। लेकिन पाकिस्तान के लोगों द्वारा ही इसका मजाक उड़ाया जा रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने इस कारनामे की धज्जियां उड़ा दी। इसे लेकर पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि भारत के चंद्र मिशन -3 की तुलना पाकिस्तान नहीं कर सकता। शख्स ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को खाने के लाले पड़े हैं। पाकिस्तान को पहले इन मुद्दों को निपटाना चाहिए।

‘एक्स’ ने भी नकारा

इतना ही नहीं पाकिस्तान के चंद्रमा मिशन (Pakistan Moon Mission) को अब ‘एक्स’ द्वारा भी नाकार दिया गया है। जहां एक्स हैंडल पर लोग पाकिस्तानी चंद्र मिशन का फोटो या वीडियो साझा कर रहे हैं वहीं उसके नीचे एक्स खुद से कुछ जानकारी दे रहा है। एक्स की मानें तो ICUBE-Q एक राइड शेयर मिशन है, जिसे चीनियों द्वारा अपने बड़े चांग ई 6 चंद्र मिशन के हिस्से के रूप में चंद्रमा पर ले जाया जा रहा है। बताया गया कि आईसीयूबीई-क्यू चंद्रमा पर नहीं उतरेगा, यह एक चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला क्यूबसैट है जिससे कक्षा से चंद्रमा की सतह की छवि लेने की योजना बनाई गई है। इसका जीवनकाल 3 माह का होता है।

सरकार ने आवास से बोला झूठ

वहीं पाकिस्तान के इस मिशन को लेकर एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भी पाकिस्तान के लोगों से बात की। इस दौरान पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि भारत से स्पेस के मामले में मुकाबला करने के नाम पर उनकी सरकार जनता से झूठ बोल रही है। लोगों ने कहा कि यह एक ‘प्रोपेगेंडा मिशन’ था, क्योंकि सैटेलाइट पर कहीं भी चीन का झंडा नहीं था और लॉन्चिंग के दौरान चीन में कोई पाकिस्तान का वैज्ञानिक मौजूद नहीं था। इसके अलावा पाकिस्तान के एक युवक ने कहा, पाकिस्तान को अपने आर्थिक हालात में सुधार करना चाहिए और पॉलिटिकल समस्यायों को ठीक करना चाहिए।

क्या बोली पाकिस्तानी आवाम

इसके अलावा एक पाकिस्तानी युवक ने ये भी कहा, इस मिशन को चीन ने लॉन्च किया है, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें अपना नाम जोड़ लिया है। जब कोई देश कुछ अच्छा करता है, तो पाकिस्तान उसे अपना बताने लगता है। पाकिस्तान के लोगों ने सवाल किया कि रॉकेट चीन का और जमीन भी चीन की तो भला ये मिशन पाकिस्तान का कैसे? वहीं एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मीडिया में सिर्फ बातें चल रही हैं, लेकिन पाकिस्तान ऐसा मिशन लॉन्च कर सकता है ऐसा नहीं लगता। शख्स ने अपने नेताओं को कोसते हुए कहा कि इनसे मुल्क नहीं चल रहा और ये चांद पर जाएंगे।

Latest news
Related news