Tuesday, December 3, 2024

Corona Virus Alert: एक्सप्रर्ट ने दी चेतावनी, दुनियाभर में आने वाली है खतरनाक महामारी

लखनऊ। एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना (Corona Virus Alert) जैसी महामारी का खतरा पैदा होने की खबर सामने आ रही है। जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इस बार 2020 से भी हालात खराब हो सकते हैं। यही नहीं ब्रिटिश एक्सपर्ट ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कि है। दरअसल, ब्रिटेन के पूर्व चीफ साइंटिफिक एडवाइजर सर पैट्रिक वालेंस का ये दावा है कि एक बार फिर भयंकर महामारी का संकट दुनिया पर मंडरा रहा है। सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

ब्रिटिश एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

पैट्रिक वालेंस ने कहा कि आने वाली महामारी (Corona Virus Alert) को रोकना तकरीबन नामुमकिन होगा। उन्होंने ब्रिटेन के लोगों से कहा, चुनाव में इसे अहम मुद्दा बनाएं। साथ ही सभी देशों की सरकारों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। पैट्रिक वालेंस अप्रैल 2018 से 2023 तक ब्रिटेन के चीफ साइंटिस्ट एडवाइजर रह चुके हैं। इनके कार्यकाल में ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से जूझना पड़ा था। बता दें कि वालेंस ने कोरोना के खिलाफ नीतियां बनाईं थीं। उनकी उपलब्धियों के लिए साल 2022 में उन्हें सर की उपाधि दी गई।

बिना संकेत दिए आएगी महामारी

वालेंस ने कहा कि साल 2020 में कोरोना के कारण लोगों तक ठीक से इलाज नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस बार जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। ताकि लोगों तक आसानी से इलाज और वैक्सीन पहुंचाई जा सके। इसके साथ ही वालेंस ने दुनिया के G-7 देशों से कहा कि ऐसे हालात में तुरंत एक्शन लेना अहम होगा। कोरोना काल में जो सिस्टम बनाया गया था, उसमें अभी ढील दी गई है। आगे आने वाली महामारी इसी लापरवाही का नतीजा होगी।

उन्होंंने कहा कि इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोऑर्डिनेशन की आवश्यकता होगी। इस महामारी के आने से पहले कोई संकेत नहीं मिलेगा। वालेंस ने इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के दबाव का भी जिक्र किया।

Latest news
Related news