Tuesday, December 3, 2024

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या आने को व्याकुल है तंजानिया के इंफ्लूएंसर किली पॉल

लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज यानी गुरुवार को अनुष्ठान का तीसरा दिन है। आज तीसरे दिन गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं। रामलला की रामयंत्र पर स्थापना की गई हैं। पूरा देश राममय हो चुका है। विदेश से भी लोग इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। इसी क्रम में तंजानिया के इंफ्लूएंसर किली पॉल ने भी अयोध्या आने की इच्छा जताई है।

कोई मुझे भी इनवाइट कर दे

भारत में मशहूर तंजानिया के इंफ्लूएंसर किली पॉल ने राम सिया राम भजन गाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अयोध्या आने को कितना व्याकुल हूं। कोई मुझे इनवाइट कर दे क्योंकि मैं भी भगवान राम से आशीर्वाद लेना चाहता हूं।

भावुक होकर ट्रस्ट को सौंपी मूर्ति

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है लोगों में उल्लास बढ़ता जा रहा है। मूर्तिकार योगीराज ने रामलला की मूर्ति को प्रणाम किया और भावुक होकर ट्रस्ट को सौंप दिया। बता दें कि रामलला की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम समेत 200 पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

कमांडोज ने निकाला सिक्योरिटी मार्च

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश एटीएस के 150 से ज्यादा कमांडोज रामपथ से लेकर हनुमानगढ़ी और राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर तैनात किये गए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी एटीएस के कमांडोज ने सिक्योरिटी मार्च निकाला।

Latest news
Related news