Advertisement
  • होम
  • देश
  • Wedding Gift: अनंत राधिका की शादी में मिले बेशकिमती तोहफे, जानिए कितने करोड़ों के है ये तोहफे

Wedding Gift: अनंत राधिका की शादी में मिले बेशकिमती तोहफे, जानिए कितने करोड़ों के है ये तोहफे

लखनऊ। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट के साथ शादी हुई है। इसके बाद इन दोनों नवविवाहित दंपति को भारतीय कारोबारियों केमुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और बॉलीवुड के अभिनेताओं की ओर से कई महंगे और बेशकीमती उपहार […]

Advertisement
Wedding Gift
  • July 23, 2024 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट के साथ शादी हुई है। इसके बाद इन दोनों नवविवाहित दंपति को भारतीय कारोबारियों के
मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और बॉलीवुड के अभिनेताओं की ओर से कई महंगे और बेशकीमती उपहार दिए गए हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शादी में मिले उपहार अब सुर्खियां बटोर रहे हैं। टेक कंपनियों के सीइओ
से लेकर बॉलीवुड के कई अभिनेताओं व अभिनेत्रियों ने दिल खोल कर इस नवदंपती को उपहार दिए है। खबर है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उपहार में बंगला, प्राइवेट जेट, विला, हेलीकॉप्टर और कई लग्जरी कार समेत कई
उपहार मिले हैं।

अंबानी परिवार ने गिफ्ट में दी हवेली

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को काफी महंगे और लग्जरी तोहफे मिले हैं। इसमें बंगला, प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर से लेकर लग्जरी गाड़ियां तक शामिल हैं। रिपोर्ट के
माने तो अनंत के माता-पिता मुकेश और नीता अंबानी ने 640 करोड़ रुपये की हवेली नवविवाहित जोड़े को उपहार में दी है। यह हवेली दुबई के पाम जुमेराह आइलैंड पर स्थित है। लगभग 3,000 वर्ग फुट में बनी इस शानदार हवेली
में दस बेडरूम और एक पर्सनल समुद्र तट है।

तोहफे में हवेली समेत मिला बहुत कुछ

इसके अतिरिक्त अनंत को मुकेश और नीता ने 5.42 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी कार, राधिका को 21.7 करोड़ रुपये की कार्टियर ब्रोच सहित कस्टम-मेड आभूषण और 108 करोड़ रुपये का हीरे-मोती से जड़े चोकर
तोहफे में दिया है। वहीं फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने अंनत-राधिका को 300 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट उपहार में भेजा है। अल्फाबेट कंपनी (गूगल) के सीइओ सुंदर पिचाई ने 100 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया है,
जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने नवदंपती को अमेरिका में 80 करोड़ रुपये की आलीशान विला गिफ्ट की है।


Advertisement