Thursday, January 16, 2025

कानपुर में शहीद कैप्टन पति की चिता पर पत्नी ने रखी चिट्ठी, बोली इसे पढ़ लेना, हादसे से एक दिन पहले ही मिलकर लौटी थी पटना

लखनऊ: पिछले दिन गुजरात में हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई, जिसमें कानपुर के कैप्टन सुधीर यादव शहीद हो गए। अब शहीद कैप्टन की पत्नी आवृति ने उनके शव पर एक भावुक पत्र रखते रखते हुए कहा, “सुधीर, कृपया इसे आप पढ़ लेना। आपने जो देश के लिए सेवा की है, उसके लिए हमें आप पर गर्व है।”

जज पत्नी ने यूं दी अंतिम विदाई

बता दें कि कानपुर में अपने शहीद पति को अंतिम विदाई देते हुए पटना, बिहार की न्यायिक न्यायाधीश वृति नैथानी ने कहा, “सुधीर, हमें आप पर गर्व है। आपने अपनी नौकरी के लिए जो कुछ भी किया वह सराहनीय है। आपके बिना हमारी ज़िंदगी अधूरी है। यह खालीपन कभी नहीं भरा जा सकता। आपने हमें हमेशा के लिए रुला गए। हम ठीक हैं, लेकिन आप जहां भी हो, अपना ख्याल रखना।”

दस माह पहले हुई थी शादी

सुधीर और आवृति नैथानी की शादी 10 महीने पहले हुई थी। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। फिलहाल वह पटना में न्यायिक न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। वह बेहद दुखी हैं। शनिवार को वह पोरबंदर में उनसे मिलीं और वहां से पटना चली गईं। अगले ही दिन यानी रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनका पति उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला गया है।

रविवार को हादसे में गई थी जान

बता दें कि पिछले रविवार को पोरबंदर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में कानपुर के कैप्टन सुधीर यादव समेत तीन लोग शहीद हो गए थे। सुधीर की शहादत की खबर मिलते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई। कानपुर के श्याम नगर स्थित घर पर भारी भीड़ थी। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Latest news
Related news