लखनऊ: यूपी के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने सोमवार को पहला ट्रायल रन शुरू किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में रनवे पर एक विमान को देखा जा सकता है. ट्रैवल रन 15 दिसंबर तक चलेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, […]
लखनऊ: यूपी के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने सोमवार को पहला ट्रायल रन शुरू किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में रनवे पर एक विमान को देखा जा सकता है.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रैवल रन 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान DGCA फ्लाइट्स के जरिए एयरपोर्ट डेटा रिकॉर्ड करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2025 तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रायल शुरू किया गया है. यदि ट्रायल में कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाएगा।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. 3.9 किलोमीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा यह रनवे फिलहाल पूरा हो चुका है। कुछ और काम होने के बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से अंतिम रूप दे दिया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित, इस हवाई अड्डे को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ कम करने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
यह हवाईअड्डा 1,334 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। बता दें कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) द्वारा किया जा रहा है, जो स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह भारत में एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा इसके साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।