लखनऊ: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इन दिनों हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हिन्दुओं को मारा पीटा जा रहा है। हिन्दू महिलाओं को निशाना बना कर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। इस बीच हाल ही में हिंदू धर्मगुरु एवं इस्कॉन के प्रमुख चेहरे चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को अरेस्ट कर लिया गया। आज एक और बड़ी ख़बर पड़ोसी देश से सामने आई कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल वो ICU में भर्ती हैं। इस दौरान यूपी की पूर्व सीएम व बसपा चीफ ने केंद्र की मोदी सरकार से बंगलादेशी हिन्दुओं के लिए बड़ी मांग कर दी हैं।
मायावती ने की मांग
बसपा मुखिया मायावती ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहाँ नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए।”
बजरंग दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन
भारत के अलग-अलग राज्यों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लगातार विरोध हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बांग्लादेश सरकार की निंदा की.
आज 12 बजे हिंदू समुदाय करेंगे प्रदर्शन
इधर, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ अलीगढ़ में हिंदू समुदाय के लोगों ने आज दोपहर 12 बजे प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस प्रदर्शन में 50 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग करेंगे. बता दें कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर के साथ होगा. इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है.