Advertisement
  • होम
  • देश
  • Lok sabha Chunav 2024: देश में बढ़ रही सीएम योगी की डिमांड, पंजाब भाजपा ने भेजा कैंपेनिंग का न्योता

Lok sabha Chunav 2024: देश में बढ़ रही सीएम योगी की डिमांड, पंजाब भाजपा ने भेजा कैंपेनिंग का न्योता

लखनऊ। इस समय देश में लोकसभा चुनाव (Lok sabha Chunav 2024) जारी है। इसके तहत चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है और तीन चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरा दम-खम लगा रहे हैं। वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक यानी पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: Demand for CM Yogi is increasing in the country, Punjab BJP sent invitation for campaigning.
  • May 17, 2024 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। इस समय देश में लोकसभा चुनाव (Lok sabha Chunav 2024) जारी है। इसके तहत चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है और तीन चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरा दम-खम लगा रहे हैं। वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक यानी पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। ऐसे में यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी सीएम योगी की डिमांड बढ़ रही है।

पंजाब भाजपा ने सीएम योगी को भेजा न्योता

दरअसल, पंजाब भाजपा ने भी यूपी के सीएम और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए, उन्हें पंजाब चुनाव प्रचार (Lok sabha Chunav 2024) में शामिल होने का न्योता दिया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख कर पंजाब चुनाव प्रचार के लिए समय निकालने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि लुधियाना, जालंधर और बटाला की सभाओं में उनका कार्यक्रम करवाना चाहते हैं। अगर सीएम को कोई असुविधा न हो इसके लिए लुधियाना में उनके रात्रि विश्राम का भी बंदोबस्त किया जाएगा।

क्या बोले पंजाब के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पंजाब के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पत्र में लिखा, मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की अपकी योग्यता, कार्यशैली व निष्ठा के चलते पंजाब में भी आपको बहुत पसंद किया जाता है। आपकी कार्यशैली और आपकी प्रशासनिक कार्यकुशलता पंजाब में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पंजाब के सियासी सभाओं में मौजूदा चुनावी दौर में हम चाहते हैं कि आपके तीन कार्यक्रम बटाला, जालंधर व लुधियाना में करवाये जाएं। आपकी सुविधानुसार लुधियाना में ही आपका रात्रि विश्राम हो सके। आपके दौरे से पंजाब में पार्टी के चल रहे चुनाव अभियान में काफी मदद मिलेगी। यदि अपने व्यस्त समय से थोड़ा सा समय हमें भी दे दें तो इससे भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी।

पंजाब में 1 जून को चुनाव

बता दें कि पंजाब में एक ही चरण में चुनाव (Lok sabha Chunav 2024) होना है। ऐसे में यहां सातवें और आखिरी चरण (1 जून) में वोटिंग होगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और भागवत मान यहां के मुख्यमंत्री हैं। यहां 13 लोकसभा सीटें अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर हैं। इनमें से कांग्रेस ने आठ, भाजपा ने दो, शिअद ने दो, आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर अपना कब्ज़ा जमाया है।

पत्र में लुधियाना और जालंधर का जिक्र

गौरतलब है कि पंजाब में बीजेपी के पास 13 में से 2 ही सीटें होशियारपुर और गुरदासपुर हैं। मुख्यमंत्री योगी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में दो निर्वाचन क्षेत्रों लुधियाना और जालंधर का ज़िक्र है। ये दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस के पास हैं। यही कारण है कि इन दोनों सीटों पर दिग्गजों के प्रचार के माध्यम से भाजपा पंजाब अपने कोटे में कुछ सीटों का इजाफा करना चाहती है।


Advertisement