Wednesday, October 23, 2024

सीएम योगी से इजरायल के राजदूत की हुई मुलाकात, इन विषयों पर की चर्चा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मुलाकात की। इस मौके पर इजराइल और भारत, खासकर उत्तर प्रदेश के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.

स्किल्ड मैनपावर की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा

बता दें कि इस बैठक में इजराइल में यूपी की स्किल्ड मैनपावर की क्षमता को बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश से 5,000 से अधिक लोग कुशल जनशक्ति के रूप में इज़राइल गए हैं। वहां पर उन सभी लोगों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इजराइली सरकार वहां दूसरे लोगों को भी नौकरी देने के लिए लगातार तैयार है.

सीएम योगी ने क्या कहा?

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम प्रदेश की जनता के हित के लिए सहयोग के नये रास्ते खोजने को तैयार हैं. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी इजरायली राजदूत से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी और विपणन के बेहतर उपयोग के लिए कैसे सहयोग किया जाए, इस पर चर्चा हुई।

दो उत्कृष्टता केंद्रों में से एक का दौरा आज

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि, “वर्तमान में दो उत्कृष्टता केंद्र कन्नौज और बस्ती में सक्रिय हैं और एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कन्नौज में दो उत्कृष्टता केंद्रों में से एक का दौरा करेगा।

2025 ‘एग्रीटेक’ प्रदर्शनी में भागीदारी की अपील

उन्होंने आगे कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कौशांबी और चंदौली में दो और उत्कृष्टता सेंटर शुरू करने की योजना है. इसके लिए फैसला हो चुका है.” इस दौरान इजराइली राजदूत ने साथ ही कृषि मंत्री से 2025 में आयोजित होने वाली ‘एग्रीटेक’ प्रदर्शनी में राज्य की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

Latest news
Related news