Sunday, January 19, 2025

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महाकुंभ की तारीफ में कहा इसमें कोई भेदभाव कोई जातिवाद नहीं

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह 2025 की पहली मन की बात थी. इस दौरान पीएम ने महाकुंभ 2025 की तारीफ की. कहा कि प्रयागराज में धर्म सभा ‘अनेकता में एकता’ का प्रतीक है. यहां किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं है.

कुंभ में कई दिव्य योग

नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस बार कुंभ में कई दिव्य योग बन रहे हैं. कुम्भ का यह पर्व अनेकता में एकता का उत्सव है। संगम की रेती पर पूरे भारत और पूरी दुनिया से लोग जुटते हैं। हजारों सालों से चली आ रही इस परंपरा में कोई भेदभाव नहीं है, कोई जातिवाद नहीं है, लोग भारत के दक्षिण, पूर्व और पश्चिम से आते हैं। कुम्भ में अमीर और गरीब दोनों एक हो जाते हैं। दुकानों में एक साथ खाना खाएं. कुंभ एकता का महाकुंभ है। कुंभ का उत्सव हमें यह भी बताता है कि कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक साथ बांधती हैं। “विश्वास रखने के तरीके उत्तर से दक्षिण तक एक जैसे हैं।”

कुंभ में युवाओं की भागीदारी अधिक दिख रही

उन्होंने कहा, “इस बार कुंभ में युवाओं की भागीदारी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रही है. जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता से जुड़ती है तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं। इस बार हम कुंभ का डिजिटल फ़ुटप्रिंट भी इतने बड़े पैमाने पर देख रहे हैं। कुंभ की यह वैश्विक लोकप्रियता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, ”इस बार कुंभ में युवाओं की भागीदारी व्यापक रूप से देखने को मिल रही है. जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता से जुड़ती है तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं। इस बार हम कुंभ का डिजिटल फ़ुटप्रिंट भी इतने बड़े पैमाने पर देख रहे हैं। कुंभ की यह वैश्विक लोकप्रियता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

Latest news
Related news