Tuesday, October 1, 2024

Changes: जाने महीने की शुरुआत में किन वस्तुओं के दामों में हुए बदलाव

लखनऊ। आज से नए महीने अक्टूबर की शुरुआत हो गई है। हर माह की तरह इस माह भी कई बड़े परिवर्तन होने जा रहे है। 1 अकटूबर यानी आज से देशभर में आधार कार्ड, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना समेत इनकम टैक्स जैसे 10 बडे नियम में बदलाव किए जा रहे है। इन बदलावों का प्रभाव सीधे आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है।

कई चीजों के दामों में परिवर्तन

महीने की पहली तारीख को पहला झटका एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लगने वाला है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। आइए जानते है कि महीने की शुरुआत में किन-किन चीजों के दामों में परिवर्तन किए गए है।

सिलेंडर के दामों में परिवर्तन

ऑयल रमार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में परिवर्तन किया जाता है। इस महीने भी इसके दामों में बदलाव किया जाएगा। पहले 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। IOCL के मुताबिक सिलेंडर की कीमत 1691.50 से बढ़ाकर 1740 दी गई है।

ऑयल मार्केटिंग के दामों में परिवर्तन

महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में परिवर्तन के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हवाई ईधन एटीएफ और सीएनसी व पीएनसी के दाम में भी बदलाव किए गए है। अक्टूबर की शुरुआत में पिछले महीने के मुकाबले इस बार के दामों में कुछ रियायत बरती गई है। ऑयल मार्केटिंग के एटीएफ की कीमत इस महीने 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर पर आ गई है।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में परिवर्तन

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के नियमों मे बदलाव किया गया है। HDFC Bank के कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्टी प्रोग्राम में परिवर्तन किया गया है। एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबॉय प्लेफॉर्म पर एप्पल प्रोडक्टर के लिए रिवार्ड प्वाइंडर के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट कैलेंडर तक सीमित कर दिया गया है।

सुकन्या योजना के नियमों में परिवर्तन

सुकन्या समुद्धि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है। महीने की पहली तारीख से बेटियों के केवल कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते है। नए नियम के मुताबिक किसी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा।

Latest news
Related news