Advertisement
  • होम
  • देश
  • बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने फूका बांग्लादेश का पुतला

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने फूका बांग्लादेश का पुतला

Ahsan Rizvi लखनऊ: बांग्लादेश के लोगों का रवैया इन दिनों अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति बेहद खराब है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं. बांग्लादेश में कुछ हिंदू धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस खबर से भारत समेत कई देशों में आक्रोश […]

Advertisement
  • December 10, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

Ahsan Rizvi

लखनऊ: बांग्लादेश के लोगों का रवैया इन दिनों अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति बेहद खराब है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं. बांग्लादेश में कुछ हिंदू धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस खबर से भारत समेत कई देशों में आक्रोश का माहौल हैं. यहां के लोगों में काफी गुस्सा है.

ऑफिस से छुट्टी लेकर पहुंचे थे लोग

इस बीच मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. ‘जन आक्रोश रैली’ के बैनर तले एबीवीपी, विश्व हिंदू परिषद समेत 12 से ज्यादा संगठन और आम नागरिक इस रैली में शामिल हुए. आंदोलनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है. इस मामले में हम प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हैं. आंदोलन में शामिल कुछ लोगों ने बताया कि हमने आंदोलन के लिए अपने कार्यालय से छुट्टी लिए है.

लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू हुई जन आक्रोश रैली

बता दें कि इस जन आक्रोश रैली लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू की गई. विश्वविद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों लोग हाथों में भगवा परचम और बैनर पोस्टर इत्यादि लेकर एकत्रित हुए थे. यह रैली विश्वविद्यालय से निकल कर विधानसभा के बाहर पहुंची. इस आंदोलन में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान रूट डाइवर्जन भी किया गया और भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा.

मुस्लिम समुदाय ने फूका बांग्लादेश का पुतला

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार के विरुद्ध में केवल भारत का हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी हैं. लखनऊ में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंदोलन किया और बंगलादेश के नेता का पुतला फूका. इन आंदोलनकर्ताओं का कहना था कि हमारा इस्लाम सबसे पहले इंसानियत सिखाता है और बांग्लादेश में को कुछ भी हो रहा है वह इंसानियत के खिलाफ हैं. हम मजलूमों की आवाज़ बनना चाहते हैं.

एकता की ताकत का पैगाम

बांग्लादेश से नाराज लोगों को भारत में इकट्ठा होते देख उनका मकसद साफ नजर आ रहा है. मानवता के खिलाफ इकट्ठा हुए ये हर धर्म के लोग एकता के जरिए अपनी आवाज दूसरे देशों तक पहुंचाना चाहते हैं. भारतीयों का कहना है कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के साथ समन्वय करके वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.


Advertisement