Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या गीले बालों में कंघी करना होगा इतना खतरनाक, जानें इसकी वजह

क्या गीले बालों में कंघी करना होगा इतना खतरनाक, जानें इसकी वजह

लखनऊ। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम को कमजोर और बेजान होना आम बात है। कई बार गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से भी बात झड़ते हैं। कई बार हमारी एक छोटी सी गलती से पूरे बाल डैमेज हो जाते हैं। कई बार हमे लगता है कि हम अपने बालों की सही देखभाल कर […]

Advertisement
combing wet hair
  • March 27, 2025 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 days ago

लखनऊ। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम को कमजोर और बेजान होना आम बात है। कई बार गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से भी बात झड़ते हैं। कई बार हमारी एक छोटी सी गलती से पूरे बाल डैमेज हो जाते हैं। कई बार हमे लगता है कि हम अपने बालों की सही देखभाल कर रहे हैं, लेकिन असलियत में हम उसे अनजाने में डैमेज बना देते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर क्या होता है जब गीले बालों पर कंघी करते हैं तो। यह बालों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है।

बालों का जड़ों से टूटना

जब आपके बाल गीले होते हैं और आप उन पर कंघी करते है तो बाल आसानी से टूटने लगते हैं। क्योंकि गीले बाल कमजोर होते हैं। गीले बालों में कंघी करने से बाल जड़ों से तो नहीं टूटते हैं लेकिन कई बार ये डैमेज होकर बीच से टूट जाते हैं। वहीं, जब आप लंबे समय तक गीले बालों में कंघी करते है तो कमजोर होकर जड़ों से टूटने लगते है।

बाल पतले होने लगते हैं

आपको बता दें कि अगर आप गीले बालों में कंघी करते हैं तो बाल पतले हो जाते हैं। इनके वॉल्यूम में भी कमी आती है। इस गलती की वजह से आपके बाल काफी पतले हो जाते हैं। जिससे टूटकर गिरने लगते हैं। अगर आपके बाल गीले हैं तो ऐसे में आपको उन्हें भूलकर भी कंघी का नहीं करनी चाहिए।

जड़ों पर घाव होता है

जब आप के बाल गीले होते है तो वह काफी ज्यादा सॉफ्ट हो चुके होते हैं। ऐसे में इन पर कंघी नहीं करनी चाहिए। गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प के साथ ही जड़ों पर घाव होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप बालों पर कंघी करना चाहते हैं तो आपको पहले उन्हें अच्छे से सूखाना होगा।


Advertisement