Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फ्रिज में रखे हुए आटे का सेवन कर सकता है आपकों बीमार, इन बीमारियों का रहता है खतरा

फ्रिज में रखे हुए आटे का सेवन कर सकता है आपकों बीमार, इन बीमारियों का रहता है खतरा

लखनऊ। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना बिजी हो गए है कि उनके पास आराम से बैठर खाना खाने का भी समय नहीं है। लोग अपना समय बचाने के लिए एक टाइम में ज्यादा आटा गूंथ कर रख लेते है ताकि बार-बार ना गूंथना पड़े। वह बचे हुए आटा फ्रिज में रख देते हैं, […]

Advertisement
Consuming flour
  • March 10, 2025 8:33 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना बिजी हो गए है कि उनके पास आराम से बैठर खाना खाने का भी समय नहीं है। लोग अपना समय बचाने के लिए एक टाइम में ज्यादा आटा गूंथ कर रख लेते है ताकि बार-बार ना गूंथना पड़े। वह बचे हुए आटा फ्रिज में रख देते हैं, फिर अगले दिन उसी की रोटी बनाते हैं।

पाचन तंत्र हो सकता है खराब

बता दें कि ऐसा करने से आपकों कई बीमारियां हो सकती है। कई दिनों तक फ्रिज में रखे हुए आटे का इस्तेमाल शरीर के लिए नुकसानदेह होता है। आइए जानते है कि फ्रिज में रखे आटे से रोटी बनाकर खाने से कौन सी बीमारियां होती है। फ्रिज में रखे आटे का इस्तेमाल करने से पाचन तंत्र खराब हो सकता है।

उल्टी और दस्त की शिकायत

फ्रिज में रखे हुए आटे का इस्तेमाल करने से पेट का मेटाबॉलिक रेट स्लो हो जाता है। जिससे फूड इन्फेक्शन हो सकता है। इतना ही नहीं यह आंतों में जाकर गुड बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचता है । फ्रिज में रखा आटा खाने से आपको दस्त और उल्टी की शिकायत होती है।

फंगल इन्फेक्शन का कारण

फ्रिज में रखे हुए आटे में खमीर पैदा होता है ,जो फंगल इन्फेक्शन का कारण बनता है । इससे आपके शरीर में एलर्जी हो सकती है। कई बार तो यह बड़ी बीमारी का रूप भी ले लेता है। इससे आपको बार-बार उल्टी और बदहजमी की शिकायत होती है।

आटे में पैदा होते है बैक्टीरियां

ज्यादा समय तक आटे को फ्रिज में रखने से बैक्टीरिया पैदा होता है। इससे आपके लंबे समय तक परेशानी होती है। इसके लिए कोशिश करें कि आटे को ताजा गूंथ कर ही इस्तेमाल करें। नहीं तो भविष्य में आपकों बहुत सी बीमारियां हो सकती है।


Advertisement