Sunday, November 24, 2024

यूपी: मथुरा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अब जाग गए सनातनी

लखनऊ। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक देवकी नंदन महाराज बुधवार को मथुरा पहुंचे। वहां गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई है। देर से ही सही पर सनातनी जाग गए हैं। अयोध्या की तरह ही विशाल अभियान चलाकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराया जाएगा।

क़ानूनी कार्रवाई करेंगे देवकी नंदन महाराज

वहीं कथा वाचक देवकी नंदन महाराज ने कहा कि औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर कृष्ण की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे छिपा दिया था। जो लोग भाईचारा की बात करते हैं वो 5 दिन में आगरा की जामा मस्जिद के नीचे दबी श्रीकृष्ण की मूर्तियों को हिंदू समाज को लौटा दें। यदि 5 दिन के अंदर उन्होंने भाईचारा नहीं निभाया तो हम लोग कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

संत विनोद बाबा से लिया आशीर्वाद

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाना स्थित प्रिया कुंड पहुंचकर संत विनोद बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा की कुटिया पर पहुंचने पर उन्हें प्रसाद भी भेंट किया गया। बागेश्वर धाम सरकार से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के वे पीठाधीश्वर हैं। उनके दरबार में भक्त जाकर अर्जी लगाते हैं।

Latest news
Related news