Advertisement
  • होम
  • देश
  • नोएडा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग

नोएडा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग

लखनऊ: इन दिनों पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना कर हमला किया जा रहा है। इस बीच श्री सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई गई. नोएडा के सेक्टर 33 में आयोजित इस विरोध […]

Advertisement
  • December 8, 2024 8:34 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ: इन दिनों पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना कर हमला किया जा रहा है। इस बीच श्री सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई गई. नोएडा के सेक्टर 33 में आयोजित इस विरोध सभा में नोएडा के सांसद महेश शर्मा समेत कई हिंदू संगठनों के नेता और साधु-संत मौजूद रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोएडा पुलिस भी तैनात दिखी.

प्रदर्शन की मुख्य बातें

सांसद महेश शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा की जाती है. उन्होंने भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की. विरोध सभा में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग जुटे और अपना दर्द बयां किया.

बांग्लादेश में हिंदुओं की मौजूदा हालात

-बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं:
-हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है

  • लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं
  • बड़ी संख्या में लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं

हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार

नोएडा पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. इस मुद्दे पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार का आरोप लगाया है।


Advertisement