लखनऊ। मथुरा समेत पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भीड़ लगी पड़ी है। यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मदिवस है।
जनता को किया संबोधित
जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्मस्थान में मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही भगवान कृष्ण के दर्शन किए। भागवत मंदिर में ठाकुर जी का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर मं लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर जो लोग जन्मस्थान के दर्शन के लिए यहां आए हैं। मैं उन सभी का यूपी सरकार और यूपी की जनता की ओर से स्वागत करता हूं।
देशवासियों को दी बधाई
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री ने भी देशवासियों के लिए बधाई संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है- जय कन्हैया लाल की। कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय और अत्याचार की समाप्ति करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है।
पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
जन्माष्टमी के मौके पर पीएम नरेद्र मोदी ने देश की जनता को बंधाई दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि आप सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण।
ममता बनर्जी ने पोस्ट कर दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश की जनता को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई संदेश दिया है। उन्होने एक्स पर ट्वीट किया है कि जन्माष्टमी की देशवासियों को ढेर सारी बधाई।