Saturday, November 9, 2024

Raksha Bandhan 2024: पाकिस्तानी मुस्लिम बहन पीएम मोदी को 30वीं बार बांधेगी राखी

लखनऊ : पिछले 20 वर्षों से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रहीं पाकिस्तानी महिला कमर शेख आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर एक बार फिर प्रधानमंत्री को राखी बांधेंगी. यह 30वीं बार होगा जब वह प्रधानमंत्री को राखी बांधेंगी.

रक्षाबंधन पर अपने हाथों से बनाती हैं राखी

बता दें कि कमर शेख प्रत्येक रक्षाबंधन पर अपने हाथों से राखी बनाती हैं और पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”हर साल रक्षाबंधन से पहले, मैं अपने हाथों से कई राखियां बनाती हूं और अंत में जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उसे पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हूं.”

इस साल ख़ास अंदाज में बनाया गया राखी

मौके पर कमर शेख ने कहा कि उन्होंने अपने 30वें साल के मौके पर कुछ खास तैयार किया है. उन्होंने कहा, “इस साल मैंने जो राखी बनाई है, वह मखमल पर बनी है। मैंने राखी में मोती, धातु की कढ़ाई और टिक्की का इस्तेमाल किया है।” उनका कहना है कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान 2020, 2021 और 2022 में यात्रा करने में सक्षम नहीं थीं और इस साल भी उन्होंने दिल्ली की यात्रा फिर से शुरू की।

शेख का जन्म कराची में मुस्लिम परिवार में हुआ

बता दें कि क़मर शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी शादी 1981 में मोशिन शेख से हुई थी। तब से वह भारत में ही बस गईं। शेख का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह के जरिए हुई थी। उस पल को याद करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से हवाईअड्डे पर हुई थी, जहां स्वरूप सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री से मिलवाया था. इसके बाद स्वरूप सिंह ने कहा कि वह कमर शेख को अपनी बेटी मानते हैं, जिस पर मोदी ने कहा कि वह उन्हें अपनी बहन मानेंगे। तभी से शेख रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें राखी बांधती आ रही है।

Latest news
Related news