Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Raksha Bandhan 2024 : राखी में तीन गांठों का महत्व? जानें

Raksha Bandhan 2024 : राखी में तीन गांठों का महत्व? जानें

लखनऊ :ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन भद्रा पड़ने के कारण राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01:25 बजे से रात 09:36 बजे तक रहेगा. 19 अगस्त. इस बीच बिना किसी दुविधा के भाइयों को राखी बांधी जा सकती है. ऐसे […]

Advertisement
  • August 18, 2024 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ :ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन भद्रा पड़ने के कारण राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01:25 बजे से रात 09:36 बजे तक रहेगा. 19 अगस्त. इस बीच बिना किसी दुविधा के भाइयों को राखी बांधी जा सकती है. ऐसे में चलिए जानते है राखी में तीन गांठों का महत्व क्या होता है।

तीन गांठें लगाना बहुत शुभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राखी में तीन गांठें लगाना बहुत शुभ होता है। कहा जाता है कि इन तीनों गांठों का सीधा संबंध त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश से है। इसलिए राखी बांधते समय पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए, दूसरी गांठ खुद की लंबी उम्र के लिए और तीसरी गांठ भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और मिठास लाने के लिए बांधी जाती है।

इस तरह तैयार करें थाली

रक्षाबंधन पर तैयार की गई थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, नारियल, राखी, दीपक, मावे से बनी मिठाई या खीर आदि का होना बहुत जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों के बिना पूजा अधूरी रहती है। साथ ही थाली में इन सभी चीजों का होना भी जरूरी है, क्योंकि ये राखी बांधते समय के लिए बहुत जरूरी है.


Advertisement