Friday, November 22, 2024

Global IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज का लखनऊ एयरपोर्ट पर दिखा असर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

लखनऊ : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्नीकल दिक्कतों के कारण उसका असर देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट समेत कई सुविधाएं रुक गई हैं. इस बीच नोएडा एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया अकाउंट x पर पोस्ट कर जानकारी दी है. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट देश की सभी एयरलाइंस की सर्विस प्रोवाइडर है. ऐसे में इसका सर्वर अचानक काम करना बंद हो गया है, जिस वजह से यात्रियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नोएडा एयरपोर्ट के एक्स अकाउंट पर लिखा गया

नोएडा एयरपोर्ट के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि यात्रियों की मैनुअल बोर्डिंग चल रही है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यात्रियों की मैनुअल बोर्डिंग हो रही है. मैनुअल बोर्डिंग में काफी समय लग रहा है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर की वजह से यह दिक्कत हो रही है. एयरलाइंस कंपनियां मैनुअली बोर्डिंग कर रही हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने विज्ञापन जारी किया है. साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने का आग्रह किया है.

अयोध्या में एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बारे में बात करते हुए अयोध्या में एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड डाउन है। इसके कारण कुछ समस्या आ रही है और एयरलाइंस मैनुअल फॉर्म के जरिए प्रोसेसिंग कर रही हैं, इसमें थोड़ा समय लग रहा है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। तो जैसा बताया गया, व्यवस्था ठीक है, सुरक्षा हॉल, प्रस्थान क्षेत्र में सीटें बढ़ा दी गई हैं. इसके कारण 12-13 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, एयर इंडिया को छोड़कर अन्य सभी एयरलाइंस में समस्या आ रही है।”

Latest news
Related news