Tuesday, December 3, 2024

Anant Radhika Wedding: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अपने परिवार समेत अनंत और राधिका की शादी में शरीक हुए

लखनऊ। इन दिनों पूरे देश में मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की शादी काफी चर्चा में है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधे। शादी आयोजन को लेकर जारी हुई तस्वीरें भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुई है। इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव भी अंबानी परिवार की इस शाही शादी में शामिल होने के लिए मुंबई गए। जिसका वीडियो सामने आ रहा है।

पूरे परिवार ने मीडिया के सामने दिए पोज

इस वीडियों में देखा जा सकता है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अनंत अंबानी और राधिका मंर्चेंट की शादी में शामिल हुए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे हैं। सपा के चीफ अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और उनके तीनों बच्चों को साथ में देखा जा सकता है। वीडियो में उनकी बेटी अपने पापा से कुछ कहती और हस्ती नजर आ रही है। साथ ही इन लोगों ने मीडिया के सामने पोज देते हुए फोटो भी खिंचवाई।

कई बड़े मेहमान शादी में पहुंचे

इस शाही शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश से कई VVIP अतिथिगण शादी समारोह में पहुंचे। कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी थी और आज दोनों का आशीर्वाद समारोह होना है। आशीर्वाद समारोह के बाद शादी का रिसेप्शन होगा। एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में चार चादं लगाने पहुंचे सपा के नेता अखिलेश यादव। वह अपने पूरे परिवार के साथ इस शाही शादी में शरीक हुए।

Latest news
Related news