Advertisement
  • होम
  • देश
  • Anupamaa ने राजनीति में रखा कदम, जानें बीजेपी में शामिल होकर क्या बोली रूपाली

Anupamaa ने राजनीति में रखा कदम, जानें बीजेपी में शामिल होकर क्या बोली रूपाली

लखनऊ। आज रूपाली गांगुली को कौन नहीं जानता? रूपाली टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं। बता दें कि राजन शाही के निर्देशन में बना उनका शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) बीते कई कुछ सालों से टीवी पर नंबर 1 बना है। उन्होंने अपने इस किरदार से हमेशा आम आदमी को एक कनेक्टिविटी महसूस करवाई है। […]

Advertisement
Anupamaa entered politics, know what Rupali said after joining BJP
  • May 1, 2024 12:04 pm IST, Updated 10 months ago

लखनऊ। आज रूपाली गांगुली को कौन नहीं जानता? रूपाली टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं। बता दें कि राजन शाही के निर्देशन में बना उनका शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) बीते कई कुछ सालों से टीवी पर नंबर 1 बना है। उन्होंने अपने इस किरदार से हमेशा आम आदमी को एक कनेक्टिविटी महसूस करवाई है। बता दें कि रूपाली गांगुली ने टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड में काफी काम किया है। फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक लंबी पारी खेलने के बाद सबकी चहेती ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली ने अब राजनीति की दुनिया में कदम रखा है। दरअसल, हाल ही रूपाली गांगुली ने BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।

क्या बोली रूपाली गांगुली?

दरअसल, एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है। उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रूपाली गांगुली ने कहा, एक नागरिक के नाते ही सही, हम सबको इसमें सहभागी होना चाहिए। महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई सारे लोगों से मिलती हूं। जब मैं विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैं भी इसमें सहभागी बनूं।

रूपाली ने आगे कहा कि मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला और मैं यहां पर आ गयी हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश की सेवा करूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढूं। जिन्होंने मुझे आज भाजपा में शामिल किया है उन सबको मुझपर गर्व हो। आज मुझे आप सबका आशीर्वाद और साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं, सही करूं और अच्छा करूं, गलत करूं तो आप सब मुझको बताइएगा।

इस फिल्म से शुरू हुआ करियर

बता दें कि एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की हिंदी फिल्मों और टीवी में अच्छी पारी रही। उन्होंने साल 1985 में अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म ‘साहेब’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ जैसी फिल्मों में काम किया। रूपाली ने फिल्म ‘अंगारा’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी काम किया था। मिथुन चक्रवर्ती भी बीजेपी के सदस्य हैं।

इसके बाद उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, उनका पहला चलने वाला शो सुराग: द क्लू था। इसके बाद उन्होंने संजीवनी में डॉ सिमरन चोपड़ा का किरदार अदा किया। हालांकि, साल 2004 में आए कॉमेडी सटायर शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा के किरदार से उन्हें काफी पसंद किया गया। लेकिन रूपाली को असली पहचान मिली सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से। जिसका हिस्सा बनने के बाद वो हर घर में सबकी फेवरेट हो गई।


Advertisement