Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • वकीलों के कोर्ट का बहिष्कार करने पर SDM कार में बैठकर करने लगे सुनवाई, वीडियो वायरल

वकीलों के कोर्ट का बहिष्कार करने पर SDM कार में बैठकर करने लगे सुनवाई, वीडियो वायरल

लखनऊ: वाराणसी के राजातालाब तहसील में एक अजीब नजारा सामने आया है, जहां वकीलों के विरोध से तंग आकर एसडीएम ने अपनी ही गाड़ी में सुनवाई शुरू कर दी. यह देखकर न सिर्फ तहसील में मौजूद लोग बल्कि वकील भी हैरान रह गए। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो […]

Advertisement
  • December 25, 2024 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: वाराणसी के राजातालाब तहसील में एक अजीब नजारा सामने आया है, जहां वकीलों के विरोध से तंग आकर एसडीएम ने अपनी ही गाड़ी में सुनवाई शुरू कर दी. यह देखकर न सिर्फ तहसील में मौजूद लोग बल्कि वकील भी हैरान रह गए। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वजह से एसडीएम ने किया ऐसा

दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह की है. वाराणसी की तीन तहसीलों में से एक राजातालाब तहसील में जब ट्रेनी एसडीएम साई आश्रित शकमुरी अपने कोर्ट में थे तो आदेश को लेकर उनकी एक वकील से बहस हो गई. एसडीएम ने सुनवाई की अगली तारीख तय की तो वकील विरोध करने लगे। अंततः वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया और वादकारियों को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया.

कार में बैठकर सुनवाई शुरू

यह देख एसडीएम कोर्ट से बाहर आये और अपने सरकारी कार में बैठकर ही सुनवाई शुरू कर दी. इस दौरान याचिकाकर्ता ने लाउडस्पीकर के माध्यम से वादी पक्ष को उनकी फाइल नंबर के साथ बुलाना शुरू कर दिया और वे सभी गाड़ी के पास आकर अपना पक्ष रखने लगे.

वीडियो वायरल

कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुटने लग गई और सुनवाई शुरू हो गई. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ वरिष्ठ वकीलों ने जाकर एसडीएम को समझाया और फिर एक घंटे बाद एसडीएम वापस कोर्ट रूम में चले गये. इसी बीच किसी ने गाड़ी में सुनवाई कर रहे एसडीएम का वीडियो बना लिया, जो अब चर्चा में है.


Advertisement