लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मंगलवार को लोकसभा में पूरी तेवड़ में नजर आए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान वो अयोध्या को लेकर भी खूब निशाने साधे। इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद खड़े हुए और अखिलेश यादव के आगे हाथ जोड़ने लगें। जिसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।
अयोध्या को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में जहां अग्निवीर से लेकर ओपीएस किसानों की एमएसपी, जातीय जनगणना और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा तो वहीं अयोध्या को लेकर भी भाजपा के जख्म पर जमकर नमक छिड़का। सपा अध्यक्ष ने अयोध्या और श्री राम का जिक्र करते हुए कहा कि ‘होइहि सोई जो राम रचि राखा..’ये है उसका फैसला उसकी लाठी में नहीं होती है आवाज..जो करते थे किसी को लाने का दावा वो आज खुद किसी के सहारे के लाचार।
जय अवधेश के लगाए नारें
सपा अध्यक्ष की इस बात पर सदन में जय अवधेश के नारे गूंजने लगे। तभी अखिलेश यादव ने आगे् कहा कि हम अयोध्या से लाए है किसी के प्यार का पैगाम। इस पर फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद खड़े हुए और अखिलेश यादव के आगे हाथ जोड़ने लगें।