Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Viral Video: बिजली काटने को लेकर लाइनमैन पर भड़की महिला, डंडा लेकर लगाई क्लास

Viral Video: बिजली काटने को लेकर लाइनमैन पर भड़की महिला, डंडा लेकर लगाई क्लास

लखनऊ। यूपी का संभल जिला बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इसके कारणों में से एक कारण है बिजली विभाग। अभी हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली आपूर्ति को ठप्प कर दिया गया था। सांसद पर आरोप था कि जिाउर्रहमान बर्क के घर की मीटर रीडिंग जीरो आई है। इतना […]

Advertisement
Viral Video
  • December 31, 2024 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी का संभल जिला बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इसके कारणों में से एक कारण है बिजली विभाग। अभी हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली आपूर्ति को ठप्प कर दिया गया था। सांसद पर आरोप था कि जिाउर्रहमान बर्क के घर की मीटर रीडिंग जीरो आई है। इतना ही नहीं उनके ऊपर एक करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना तक लगाया गया था।

लाइनमैन माफी मांगता है

बिजली विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुर्खियां बटोरी है। वहीं अब संभल में ही एक महिला ने बिजली विभाग के लाइनमैन पर कार्रवाई कर दी है। महिला ने बिजली विभाग को ऐसा सबक सिखाया कि पोल पर चढ़ा लाइनमैन वहीं से माफी मांगने लगा। लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला चंदौसी तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। बनिया ढेर थाना क्षेत्र के बांकरपुर भेतरी गांव में बिजली का बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

महिला आक्रोशित हो जाती है

बिजली विभाग के लाइनमैन पोल पर चढ़कर बकाएदारों के घरों की बिजली काट रहे हैं और उनको बिजली का बिल जमा करने को कह रहे हैं। इसी बीच एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। जहां संभल के एक गांव में एक बिजली कर्मचारी ने एक महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ा। बिजलीकर्मी को पोल पर चढ़ा देख महिला आक्रोशित हो गई। और गुस्से में महिला हाथ में डंडा लेकर पोल पर लगी सीढ़ी पर चढ़ गई। बिजली नहीं काटने के लिए धमकाने देने लगी।

महिला के हाथ में डंडा है

यह देख नीचे खड़ा बिजली विभाग का ही एक शख्स कहता है कि तुम्हारी घर की बिजली का कनेक्शन नहीं काटा गया है. तब भी महिला बिजली कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुना रही हो।
महिला पोल पर चढ़े लाइनमैन से पूछती है कि जब मेरा बिल जमा है तो लाइन क्यों काटी जा रही है? महिला के हाथ में डंडा था और लाइनमैन पोल के एकदम ऊपर चढ़ा था। वहीं पोल पर लगी सीढ़ी पर महिला भी चढ़ी थी। अब लाइनमैन बेचारा नीचे उतरे तो उतरे कैसे?

कर्मचारी गिड़िगड़ाता है

इस अजीबो-गरीब स्थिति में कर्मचारी महिला के सामने खूब गिड़गिडाता है और कहता है कि. “दीदी मैं आपकी बिजली नहीं काटूंगा.”… यह कह कर लाइनमैन ने महिला के घर की बिजली का तार फिर से जोड़ दिया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Advertisement