Tuesday, December 3, 2024

Viral Video: शख्स ने बाइक पर खोली सैलून तो हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर कर बताया Skills की कमी नहीं

पटना: हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं क्योंकि हमारे देश में लोग हर समस्या का कोई न कोई समाधान ढूंढ ही लेते हैं। हाल ही के दिनों में एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने बाइक पर मोबाइल सैलून की दुकान खोली है.

हर्ष गोयनका ने शेयर की वीडियो

आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। आए दिन उनके द्वारा शेयर किए गए शानदार पोस्ट वायरल होते रहते हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हर दिन कुछ ना कुछ अद्भुत पोस्ट करते हैं। कभी वह अपने पोस्ट से लोगों को गुदगुदाते हैं, कभी लोगों को चौंकाते हैं तो कभी लोगों को अपनी जिंदगी का फलसफा समझाते हैं! इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. इसे देखने के बाद आप हैरान रह जायेंगे.

जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं

हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं क्योंकि हमारे देश में लोग हर समस्या का कोई न कोई समाधान ढूंढ ही लेते हैं। इन जुगाड़ आइडिया को देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं और सोचते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. इन दिनों एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स ने बाइक पर मोबाइल सैलून की दुकान खोली है.

बाइक पर बनाया सैलून

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सैलून दिख रहा है. जिसे शख्स ने बाइक के आधे हिस्से पर बनाया है. शख्स ने बाइक की आधी सीट छोड़कर पीछे छोटा सा सैलून लगवा लिया है। इसे संतुलित करने के लिए नीचे की ओर दो पहिये लगे होते हैं। इस सैलून की सबसे खास बात यह है कि जहां एक तरफ जरूरी सामान रखा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ एक कुर्सी है जिस पर बैठकर दुकानदार अपने ग्राहक की शेविंग कर रहा है।

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछाड़

इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, ‘गजब का जुगाड़- एक मोबाइल सैलून.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 54 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जरूरत आपको ऐसे आविष्कार की ओर ले जाती है. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह समस्या का समाधान नहीं है, यह कमी की निशानी है।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Latest news
Related news