लखनऊ। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देलहवा ग्रांट में हाल ही में हुई 2 शादियों के दौरान रुपए उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि शादी में 20 लाख रुपए उड़ाए गए है।
परिवार ने बताई असली राशि
जब दूल्हे के परिवार वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे नोट की राशि केवल 10-12 हजार रुपए थी, उससे ज्यादा नहीं। शादी के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों ने जमकर नोट उड़ाए थे। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियों देवलहवा ग्रांट का बताया जा रहा है। इस मामले में सच्चाई जानने के लिए सिद्धार्थनगर के दवलहवा ग्रांट गांव पहुंचे। यह पूरा मामला 6 नवंबर और 14 नंवबर का है। इन तारीखों को 2 युवकों की शादी की थी। 6 नवंबर को अफजाल खान की शादी थी।
उड़ाए गई राशि 10-12 हजार थी
बारात कम्हारिया जानी थी। घर में उत्साह का माहौल है। शादी के मौके पर खुशी में दूल्हे और रिश्तेदारों ने नोटों की बारिश कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। शादी के दौरान छत से लाखों के नोट उड़ाने के बाद अब बुलडोजर पर चढ़कर नोट उड़ाने का भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बुलडोजर पर चढ़कर भी इन दोनों भाइयों ने लाखों के नोट उड़ाए। इस बारे में जब पिता और भाई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि शादी में रिश्तेदारों ने नोट उड़ाए, लेकिन यह राशि 10-12 हजार रुपए से ज्यादा नहीं थी।