Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Viral: कुर्सी पर आराम फरमा रही टीचर का वीडियो वायरल, छात्रों से करा रही थी मसाज

Viral: कुर्सी पर आराम फरमा रही टीचर का वीडियो वायरल, छात्रों से करा रही थी मसाज

लखनऊ। एक शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा प्राप्त होता है। मां-बाप के बाद शिक्षक है जो बच्चों को सही-गलत का अंतर समझाते हैं, लेकिन मुराबाद से एक वीडियो सामने आया है। जहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनके नौकर की तरह काम करवाती है। स्कूली छात्रों को पढ़ने की बजाय टीचर […]

Advertisement
Viral
  • December 6, 2024 2:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। एक शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा प्राप्त होता है। मां-बाप के बाद शिक्षक है जो बच्चों को सही-गलत का अंतर समझाते हैं, लेकिन मुराबाद से एक वीडियो सामने आया है। जहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनके नौकर की तरह काम करवाती है। स्कूली छात्रों को पढ़ने की बजाय टीचर की मसाज करने का काम दिया।

पढ़ाने की बजाय सारे काम करती है

ऐसे कई मामले सामने आते है जहां टीचर बच्चों को पढ़ाने की बजाय बाकी सारे काम करते हुए नजर आते है। वह बच्चों को स्कूली छात्र की बजाय नौकर समझते है और उनसे काम करवाते हैं।
मुरादाबाद में एक सरकारी स्कूल से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। सर्दियां बढ़ते ही कई स्कूलों में क्लासेज बंद कमरों में होने की बजाय खुले आसमान में होती है। क्योंकि सर्दियों से बचने के लिए लोगों को खिली धूप में बैठना अच्छा लगता है।

बेंच में बैठकर धूप सेक रही है

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला शिक्षक स्कूल की बेंच पर बैठकर धूप सेक रही है और 2 छोटे बच्चे उसकी मसाज कर रहे हैं। स्कूल से थोड़ी दूर बने घर में रहने वाले व्यक्ति ने इस नजारे को अपने फोन में कैद कर लिया। जिसके बाद इस सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा चुंगी के प्राथमिक विद्यालय जाटवान का है। जिसमें स्कूली शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने की जगह कुर्सी पर बैठकर मसाज का आनंद ले रही है।

बच्चों से मसाज करवाती है

प्रशासन सरकारी स्कूलों में टीचरों को बच्चों को पढ़ाने के लिए तनख्वाह देती है। इसकी जगह टीचर वह बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे काम लेती है। महिला टीचर की इस हरकत को किसी ने पास के रहने वाले एक पड़ोसी ने अपने फोन में कैद कर लिया। उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वीडियो वायरल हो गई। जब वीडियो की पुष्टि की गई तो यह मामला सही पाया गया। वायरल वीडियो में महिला टीचर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही है।


Advertisement