Saturday, September 14, 2024

Viral News: छोले भटूरे के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट देख लोगों का मूड हुआ खराब, बोले इससे अच्छा जहर दे देते

लखनऊ। यूं तो सोशल मीडिया की दुनिया काफी अजीब है, जहां कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral News) होता ही रहता है। ये वीडियो कभी हंसाने वाले होते हैं तो कभी काफी हैरान कर देते हैं। आपने कई बार सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजों के साथ ही एक्सपेरिमेंट होते हुए देखा ही होगा। जिन्हें देखने के बाद अक्सर लोगों का मूड खराब हो जाता है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स छोटे भटूरे का मिश्रण करके उसे एक नई और अजीब सी डिश बना देता है।

छोले-भटूरे की बना दी आइसक्रीम

बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @themayurchouhan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में ‘छोले भटूरे आइसक्रीम’ लिखा है। वीडियो (Viral News) में दिखाया गया है कि एक शख्स भटूरे को छोटे-छोटे टुकड़े में काटता है। इसके बाद वो उस पर छोला और आचार डाल देता है।

लेकिन हैरानी तो तब होती है जब वह उस पर दूध डालकर मिलाने लगता है। इसके थोड़ी ही देर बाद वो शख्स इस मिश्रण को एक पेस्ट जैसा बनाकर फैला देता है। जब वह पूरी तरह से सूख जाता है तो उसे आइसक्रीम रोल की तरह बना देता है। इसके बाद प्लेट में डालकर उसपर ऊपर से छोला और आचार डाल कर सर्व कर देता है।

लोगों ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 2 लाख 81 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के साथ ही लोग इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मूड बिगड़ गया। दूसरे यूजर ने लिखा- अब बस यही रह गया है। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा-सोचा था जहर कैसा होगा, आज देख भी लिया। जबकि एक अन्य ने लिखा- कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं। वहीं एक ने लिखा, इससे अच्छा जहर दे देते।

Latest news
Related news