लखनऊ। मेरठ में एक शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। निकाह में दिल खोलकर इतना पैसा लुटाया जा रहा है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो पैसों की बारिश हो रही हो। दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये दिए […]
लखनऊ। मेरठ में एक शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। निकाह में दिल खोलकर इतना पैसा लुटाया जा रहा है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो पैसों की बारिश हो रही हो। दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये दिए जा रहे है वो भी कैश में।
जिस काजी ने निकाह पढ़वाया वह भी खुश होकर मालामाल हो गया। ऐसा लगा कि यहां शादी नहीं बारिश हो रही है वो भी पेसौं की। यह वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। ये शाही शादी मेरठ बाईपास रोड पर स्थित एक महंगे रिसोर्ट में की गई। बारात गाजियाबाद से निकलकर मेरठ पहुंची थी। दुल्हन के घरवालों की ओर से बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर पैसा लाया जा रहा था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निकाह की रस्में निभाई जा रही है, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपयों की लुटाए गए है।
निकाह की सारी रस्मों में दिल खोलकर पैसा लुटाया गया। जूता चोरी से लेकर निकाह पढ़ाई तक सभी में लाखों रुपए लुटाए गए। मस्जिद में दान दिए जाने के लिए लाखों रुपए घर से लाए गए थे। इस निकाह में जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए। जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी लाखों की राशि दी गई। काजी को निकाह पढ़ाने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए और आठ लाख रुपये मस्जिद में दान के रुप में दिए गए।
वायरल वीडियो में निकाह की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपये हैं। जिसमें से 75 लाख रुपये गाड़ी के लिए हैं। वहीं कई रस्मों में भी बेशुमार पैसा दिया गया।