Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Viral: बुजुर्ग पर स्प्रे करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

Viral: बुजुर्ग पर स्प्रे करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

लखनऊ। यूपी के झांसी में एक बाइक सवार युवक ने साइकिल से जा रहे एक बुर्जुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्नो स्प्रे करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक द्वारा की गई इस हरकत से बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो सकता था, उसकी […]

Advertisement
sprayed an person
  • September 23, 2024 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। यूपी के झांसी में एक बाइक सवार युवक ने साइकिल से जा रहे एक बुर्जुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्नो स्प्रे करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक द्वारा की गई इस हरकत से बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो सकता था, उसकी जान भी जा सकती थी।

व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई

गरीमत रही कि कोई हानि नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीके यदुलंशी नाम से बने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक लगातार 2 वीडियों पोस्ट किए गए है। जिसमें बाइक पर 2 युवक कही जाते हुए नजर आ रहा है। अचानक से पीछे बैठा युवक हाथ में स्प्रे लेकर बगल में चल रहे साइकिल वाले बुजुर्ग पर स्प्रे कर देता है। जिससे बुजुर्ग का चेहरा पूरी तरह से झाग से ढ़क जाता है। जिससे वह काफी परेशान हो जाता है।

साइकिल सवार बुजुर्ग पर किया स्प्रे

बीच सड़क ट्रैफिक के बीच की गई इस हरकत से बुजुर्ग किसी भी गाड़ी से टकराकर पूरी तकरह से घायल हो सकता था, लेकिन अपनी इस हरकत से साइकिल सवार बुजुर्ग को हुई दिक्कत से बेफिक्र युवक बेशर्मी से हंसते हुए आगे चले जाते है। युवकों की इस हरकत के बाद नवादा थाना क्षेत्र की इलाचट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर के पास की है। जहां रील के चक्कक में युवक पहले भी ऐसी हरकते कर चुका है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। इसके बाद नवादा और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। साथ संबंधित धाराओं के साथ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार कहना हैक झांसी के नवादाबाद थाना क्षेत्र का एक वीडियों के खिलाफ एक्शन लते हुए वीडियो स्पे डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

https://twitter.com/InkhabarU/status/1838150993776689575

Advertisement