लखनऊ। सास-दामाद का एक साथ भाग का मामला सुर्खियों में है। एक साथ भागने के बाद दोनों वापस लौट आए। जिसके बाद फैसला हुआ कि वह अपने पति नहीं बल्कि दामाद के साथ ही रहना चाहती है। बता दें कि राहुल के परिवार ने सपना को अपने साथ रखने से मना कर दिया है। साथ […]
लखनऊ। सास-दामाद का एक साथ भाग का मामला सुर्खियों में है। एक साथ भागने के बाद दोनों वापस लौट आए। जिसके बाद फैसला हुआ कि वह अपने पति नहीं बल्कि दामाद के साथ ही रहना चाहती है। बता दें कि राहुल के परिवार ने सपना को अपने साथ रखने से मना कर दिया है। साथ ही अब उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि जब परिवार वाले उन्हें नहीं रख रहे है तो गांव में भी उन्हें पनाह नहीं दी जाएगी। महिलाएं भी सास का जमकर विरोध कर रही है। वहीं इन सबसे हटकर दोनों जल्द शादी करने की बात कहकर दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर कही चले गए। बता दें कि मडराक के जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी। इससे पहले जितेंद्र की पत्नी सपना प्रेम संबंध के चलते होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। जब दोनों वापस लौटे तो दोनों ने कहा कि वह अपनी मर्जी से भागे थे।
परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद महिला ने कहा कि वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है। शुक्रवार शाम सपना को राहुल के साथ भेज दिया। राहुल रात में सपना को अपने गांव लेकर पहुंचा तो पिता को अपनाने से मना कर दिया। इसके बाद रात उन्होंने पड़ोसी के घर में बिताई। सुबह एक दोस्त की मदद से राहुल और सपना कहीं चले गए। राहुल के पिता होरीलाल ने बताया कि जिस बेटे ने समाज में हमारी इज्जत का ख्याल नहीं रखा। हम उसका चेहरा तक देखना नहीं चाहते।
पिता के इस बयान पर ग्रामीणों ने भी उनकी किसी तरह की मदद करने से मना कर दिया। राहुल के पिता और गांव के प्रधान के बेटे को धमकियां मिल रही हैं। दोनों को शुक्रवार देर शाम अज्ञात नंबर से अलग-अलग कॉल आए। कॉल करने वाले ने कहा कि वे उनके परिवार के सदस्यों को उठा ले जाएंगे। गांव में आकर पंचायत करेंगे। तब उन्हें सबक सिखाएंगे।