Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • मुरादाबाद के मेयर का ब्लड डोनेट का दिखावा करते वीडियो वायरल

मुरादाबाद के मेयर का ब्लड डोनेट का दिखावा करते वीडियो वायरल

लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद जिले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में मेयर विनोद अग्रवाल ब्लड डोनेट करने पहुंचे, जहां वह सबसे पहले बेड पर लेटे, पास खड़े डॉक्टर ने सुई निकाली, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस दौरान वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ब्लड डोनेट […]

Advertisement
  • September 20, 2024 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद जिले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में मेयर विनोद अग्रवाल ब्लड डोनेट करने पहुंचे, जहां वह सबसे पहले बेड पर लेटे, पास खड़े डॉक्टर ने सुई निकाली, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस दौरान वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ब्लड डोनेट से पहले ही फोटो खींचने की प्रक्रिया पूरी कर मेयर साहब जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए उठ खड़े हुए.

मुरादाबाद नगर निगम के मेयर हैं विनोद अग्रवाल

बता दें कि विनोद अग्रवाल भाजपा से मुरादाबाद नगर निगम के मेयर पद पर कार्यरत हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. वहां उन्होंने बिस्तर पर लेटकर रक्तदान की प्रक्रिया शुरू की. डॉक्टरों और मौके पर मौजूद सभी लोगों को लगा कि मेयर रक्तदान करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उनका वीडियो वायरल हो गया.

रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आ गए बोल कर उठ गए

दरअसल, डॉक्टर ने पहले मेयर विनोद अग्रवाल का बीपी चेक किया, फिर इंजेक्शन लिया और ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन ब्लड डोनेट करने से पहले मेयर बॉल हाथ में पकड़कर जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने कहा, डॉक्टर साहब, रहने दीजिए, हम तो ऐसे ही आ गए। यह कहकर वह बिस्तर से उठ गया

वायरल वीडियो पर कमेंट्स के बौछार

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मेयर साहब की इस ‘एक्टिंग’ पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर रक्तदान करने की जरूरत नहीं थी तो इतना हंगामा करने की क्या जरूरत थी. फिलहाल, इस घटना में अभी तक मेयर विनोद अग्रवाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आई है.

मुरादाबाद के बड़े नेता हैं विनोद अग्रवाल

मालूम हो कि 65 वर्षीय विनोद अग्रवाल की पहचान मुरादाबाद के बड़े नेता के रूप में है। वह एक बिजनेसमैन के तौर पर भी मशहूर हैं। विनोद अग्रवाल तीसरी बार नगर निगम चुनाव जीतकर मेयर बने हैं। उनकी पत्नी भी मेयर रह चुकी हैं.


Advertisement