Friday, November 8, 2024

इकाना स्टेडियम के पास बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर बर्थडे मनाने का Video Viral, पुलिस ने लिया एक्शन

लखनऊ। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। यही नहीं लोग कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। इसके लिए न वो खुद की परवाह करते हैं और न ही नियमों की। कई बार इसकी वजह से आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ रईसजादे बीच सड़क पर बर्थडे मनाते हुए, सड़क नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

बीच सड़क बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल

दरअसल, बीते बुधवार राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास लग्जरी गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर बर्थडे मनाने का एक वीडियो (Video Viral) सामने आया। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ। बता दें कि 24 सेकंड के इस वीडियो में बीच सड़क पर करीब 12 चार पहिया वाहन खड़े हैं। कारों में तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाया गया है। इन सब की वजह से सड़क पर बेतरतीब गाड़ियों के खड़े होने से आवागमन भी बाधित हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर वायरल वीडियो की मदद से कार सवार लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

मामले पर पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि रईसजादों को यूं बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी करना काफी भारी पड़ा है। क्योंकि, सोशल मीडिया पर वीडियो के तेजी से वायरल होते ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लेने की बात कही। वीडियो को लेकर इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि ये वीडियो कब का है ये पता नहीं चल पाया है। हालांकि, फुटेज में दिख रही गाड़ी के नंबर के आधार पर केस दर्ज हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest news
Related news