Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • यूपी: CDO सौम्या पांडेय की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार देख हैरान होंगे आप

यूपी: CDO सौम्या पांडेय की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार देख हैरान होंगे आप

लखनऊ। कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडेय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी एक बुजुर्ग के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर में सीडीओ सौम्या पांडेय एक बुजुर्ग के साथ सड़क पर बैठी हुई नजर आ रही […]

Advertisement
  • April 1, 2023 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडेय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी एक बुजुर्ग के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर में सीडीओ सौम्या पांडेय एक बुजुर्ग के साथ सड़क पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। एक अधिकारी का इस तरह से सड़क पर नीचे बैठना सबको हैरान कर रहा है।

जानिए क्या है मामला

बताया जा रहा है कि वृद्ध व्यक्ति का नाम धनीराम हैं और वे दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। बुजुर्ग जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अमरोहा नगर पंचायत के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्राई साइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आने पर कई दिनों से सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।

भावुक हुए बुजुर्ग

शुक्रवार को बुजुर्ग मुख्यालय के विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग गए लेकिन उन्हें फिर से निराशा हाथ लगी। इसके बाद धनीराम वापस अपने घर की तरफ जाने लगे। उसी समय CDO सौम्या पांडेय की नजर धनीराम पर गई और वो गाड़ी से उतरकर उनके पास गई और उनसे समस्या के बारे में पूछा। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निदेश दिया कि धनीराम की मदद की जाए। सौम्या पांडेय ने खुद भी बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। वहीं सीडीओ को अपने साथ जमीन पर बैठा देखकर बुजुर्ग धनीराम भी भावुक हो गए।


Advertisement