लखनऊ। अपने पबजी वाले प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर मामले की जांच में यूपी एटीएस की टीम जुट गयी है। दरअसल सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है ऐसे में उसके कराची से दुबई, नेपाल के रास्ते भारत आने की यूपी […]
लखनऊ। अपने पबजी वाले प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर मामले की जांच में यूपी एटीएस की टीम जुट गयी है। दरअसल सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है ऐसे में उसके कराची से दुबई, नेपाल के रास्ते भारत आने की यूपी एटीएस जांच कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी।
सीमा हैदर बड़ी पहेली बन गई है क्योंकि वह आईटी की जानकार है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। राजधानी दिल्ली के समीप 50 दिनों तक रही लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। वह किसी साजिश के तहत तो नहीं भारत आई है।नोएडा पुलिस ने इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस से बात की है। इसके अलावा ATS और IB भी जांच में लगी हुई है। लेकिन अब तक सीमा का सच बाहर नहीं आया है।