Friday, September 20, 2024

पाकिस्तानी सीमा हैदर की जांच में जुटी यूपी ATS, ISIS एजेंट होने का शक

लखनऊ। अपने पबजी वाले प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर मामले की जांच में यूपी एटीएस की टीम जुट गयी है। दरअसल सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है ऐसे में उसके कराची से दुबई, नेपाल के रास्ते भारत आने की यूपी एटीएस जांच कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी।

सीमा बनी अबूझ पहेली

सीमा हैदर बड़ी पहेली बन गई है क्योंकि वह आईटी की जानकार है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। राजधानी दिल्ली के समीप 50 दिनों तक रही लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। वह किसी साजिश के तहत तो नहीं भारत आई है।नोएडा पुलिस ने इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस से बात की है। इसके अलावा ATS और IB भी जांच में लगी हुई है। लेकिन अब तक सीमा का सच बाहर नहीं आया है।

जानिए अब तक क्या हुआ

  • सीमा हैदर 13 मई को अवैध रूप से भारत पहुंचती है।
  • 50 दिन तक दोनों साथ में रहते है और फिर कोर्ट मैरिज करने की कोशिश करते हैं।
  • वकील के पास गए तो उन्होंने पुलिस को जानकरी दी।
  • सीमा और सचिन को पुलिस ने बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
  • सीमा के पास से पुलिस को संदिग्ध सामान मिला।
  • सीमा के पास से मिला आधार कार्ड एडिटेड था।
  • सीमा और सचिन के पास से मिले 2 टूटे फ़ोन। पाकिस्तानी सिम को नेपाल में तोड़ फेंका।
  • वाट्सऐप चैट को डिलीट किया।
  • एक दिन में ही सचिन और सीमा को जमानत मिल गई।
  • पुलिस की तरफ से अब तक कोर्ट में रिमांड याचिका नहीं लगाई गई है।
Latest news
Related news