Friday, September 20, 2024

यूपी विधानसभा: महंगाई के खिलाफ सपा नेता ने खोला मोर्चा, टमाटर की माला पहनकर पहुंचे सदन

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गयी है। विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सपा ने महंगाई और मणिपुर मामले को लेकर सरकार को सदन में घेरा है। इसी बीच सोमवार को सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधानपरिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहने साइकिल से विधानसभा पहुंचे।

200 रुपये प्रतिकिलो के पार हुई टमाटर

सपा नेता आशुतोष सिन्हा ने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से आम लोगों को घर चालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 200 से प्रति किलो से भी ज्यादा है।

पहले दिन सदन में हंगामा

बता दें कि विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हो गयी है। वहीं पहले दिन विधानसभा में सपा-RLD विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। सपा विधायक सदन में हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे हुए हैं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और मणिपुर मामले पर सपा विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest news
Related news