Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • झांसी में टमाटर को मिली VIP सुरक्षा, वीडियो वायरल

झांसी में टमाटर को मिली VIP सुरक्षा, वीडियो वायरल

लखनऊ: यूपी की झांसी से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। झांसी में बीच हाइवे पर टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही उसमें भरे टमाटर रोड पर बिखर गए। इन दिनों टमाटर के भाव बढे हुए हैं। बाजार में टमाटर की कीमत 100 रूपये प्रति किलों बिक रहे हैं। […]

Advertisement
  • October 18, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: यूपी की झांसी से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। झांसी में बीच हाइवे पर टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही उसमें भरे टमाटर रोड पर बिखर गए। इन दिनों टमाटर के भाव बढे हुए हैं। बाजार में टमाटर की कीमत 100 रूपये प्रति किलों बिक रहे हैं। इस वजह से कही टमाटर की लूट न हो जाएं ,इसके लिए रातभर पुलिस की निगरानी में टमाटर को रखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

ट्रक के आसपास पूरी तरह से घेराबंदी

बता दें कि इस घटना की जानकारी थाना सीपरी बाजार की पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ट्रक के आसपास पूरी तरह से घेराबंदी कर दी। रातभर पुलिस की पहरेदारी होती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक बेंगलुरू से आ रहा था, ट्रक में 18 टन टमाटर भरा हुआ था। दिल्ली जाने के सिलसिले में ट्रक बीच रास्ते झांसी-कानपुर हाइवे पर पलट गया।

घटना के दौरान एक महिला घायल

इसी दौरान स्कूटर चला रही सोनल नाम की महिला ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई और उसे अस्पताल भेजा गया. टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। रास्ता साफ होने के बाद पुलिसकर्मी टमाटरों की सुरक्षा करने लगे. टमाटरों की सुरक्षा के लिए पुलिस देर रात तक सड़क पर डेरा डाले रही.


Advertisement