लखनऊ: झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर चल रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। दो यात्री ट्रैक पर और कई प्लेटफार्म पर गिर गये. गार्ड और ड्राइवर ने सही समय पर ट्रेन रोककर बड़ा हादसा टाल दिया. कई यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कुछ ही […]
लखनऊ: झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर चल रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। दो यात्री ट्रैक पर और कई प्लेटफार्म पर गिर गये. गार्ड और ड्राइवर ने सही समय पर ट्रेन रोककर बड़ा हादसा टाल दिया. कई यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोमवार को प्रयागराज से झांसी पहुंची झांसी-प्रयागराज रिंग रेल एक्सप्रेस को शाम करीब 7.45 बजे प्लेटफार्म नंबर छह से आठ पर सफाई के लिए भेजा जा रहा था। ट्रेन को जाता देख यात्रियों को लगा कि ट्रेन जा रही है, इसलिए ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई। इससे प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई।
बता दें कि स्थिति पूरी तरह सामान्य थी. पहले चढ़ने के प्रयास में कुछ यात्री प्लेटफार्म पर और एक महिला व एक पुरुष ट्रैक पर गिर गये. किसी तरह यात्रियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार से महाकुंभ महास्नान शुरू हो गया है. दूर-दूर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।