Thursday, January 9, 2025

गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर काफिला घुमाना पड़ा भारी, पुलिस ने कई धाराओं में केस किया दर्ज

लखनऊ। कानपुर में दर्जन भर गाड़ियों के काफिला के साथ गर्लफ्रेंड को घुमाना पड़ा भारी। सड़कों पर गाड़ियों के साथ हवाबाजी करने निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तब वह छज्जे पर लटक गया।

पुलिस ने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

लटक कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। कड़ी मशक्कत से पुलिस ने अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। अजय ने ईट से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। दरअसल, बीते दिनों कानपुर में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें दर्जन भर लग्जरी गाड़ियां स्टंट करते हुए आगे बढ़ रही थी। जिसे देख राहगीरों में डर का माहौल पैदा हो रहा था। इन गाड़ियों का नंबर प्लेट गायब था और हूटर बज रहा था। आगे चल रही स्कॉर्पियो में गैंगस्टर अजय ठाकुर बैठा था, वहीं बगल में उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी थी।

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर हावाबाजी

गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए निकला था। हवाबाजी करते हुए गाड़ियों का काफिला कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास से भी गुजरा। इस दौरान भी स्टंटबाजी चलती रही। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अजय ठाकुर पर शिकंजा कसने लगी। जानकारी के मुताबिक सड़कों पर भौकाल दिखा रहे अजय के ऊपर 2 दर्जन से भी ज्यादा गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

नई एफआईआर दर्ज

गैंगस्टर बिना किसी खौफ के शहर में घूम रहा था। ऐसे में उस पर नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस पर हमला करना, आत्महत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालना जैसे अपराध शामिल है।

Latest news
Related news