Monday, September 23, 2024

पीलीभीत में छत पर चढ़ा आवारा सांड, लोगों ने रेस्क्यू टीम को लौटाया, कहा- नंदी का अवतार हैं ये

लखनऊ। यूपी में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद आवारा पशुओं का आतंक कम नहीं हो रहा है। पीलीभीत में एक आवारा सांड छत पर जाकर बैठ गया। ग्रामीणों की तमाम कोशिशों के बाद भी सांड छत पर से उतरने को तैयार नहीं है। दरअसल पीलीभीत में एक गाय का पीछा करते हुए सांड छत ऊपर जाकर बैठ गया।

जानिये पूरा मामला

मामला पीलीभीत की सदर तहसील क्षेत्र के लालपुरिया साहब सिंह गांव का है। बुधवार को एक आवारा सांड गाय का पीछा करते-करते गांव के ही नन्हे लाल वर्मा की छत पर चढ़ गया। कुछ समय बाद गाय तो छत से उतर गई लेकिन भारी वजन होने के कारण सांड छत पर ही रह गया। इस बीच घंटों तक धूप में ही सांड बैठा रहा। ग्रामीणों की तरफ से सांड को नीचे उतारने की तमाम कोशिश की गई लेकिन वो असफल रहे। जिसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची और सांड को नीचे उतारने की कोशिश में लग गए। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग की टीम का गांव के लोगों ने विरोध किया और कहा कि सांड नंदी का अवतार है।

योगी सरकार पर निशाना

वहीं मामले को लेकर सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले तो सांड सिर्फ फसलों को क्षति पहुंचाते थे लेकिन अब हमले से लोगों की मौत भी होने लगी है। इस बार तो सांड छत पर जाकर ही बैठ गया। अब लोगों को सावधान रहना पड़ेगा। यह पूरी तरह से सरकार की विफलता है। दूसरी तरफ गांव वालों ने सांड के लिए छत पर ही खाने -पीने का इंतजाम कर दिया है।

Latest news
Related news