लखनऊ: वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य कौशिक महाराज का रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक और पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू है. वायरल वीडियो पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. हालांकि, आश्रम के अधिकारी कह रहे हैं कि यह वीडियो कई साल पुराना है.
वायरल होने के बाद सनातनी में काफी गुस्सा
आचार्य कौशिक द्वारा रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सनातन धर्मावलंबियों में काफी आक्रोश है. लोग आचार्य कौशिक के इस वीडियो की काफी निंदा भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लिखते हैं कि एक मशहूर संत को यह हरकत शोभा नहीं देती. गंदे रास्ते पर रखकर शिवलिंग की पूजा करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
आचार्य कौशिक के भाई ने बताया वीडियो पुरानी
इस वीडियो के बारे में आचार्य कौशिक जी महाराज के भाई रामदेव शास्त्री ने मीडिया को बताया कि वीडियो कई साल पुराना है, जो अब वायरल हो गया है. उन्होंने बताया कि महाराज जी ने अपना पूरा जीवन सनातन को समर्पित कर दिया। इंसान गलतियाँ करता है, यह भावनाओं के कारण हो सकता है। कुछ लोग उनकी प्रसिद्धि से खुश नहीं हैं. वे पुराने वीडियो वायरल कर उन पर आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो में ऐसा करते हुए दिखे आचार्य कौशिक
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तुलसी वन के महंत आचार्य कौशिक महाराज रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक कर रहे हैं और पूजा कर रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग इसे महादेव का अपमान बताकर अपना विरोध जता रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महाराज जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.