लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में मारपीट की घटना हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदार ने हमला […]
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में मारपीट की घटना हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदार ने हमला कर दिया।
आरोप है कि श्रद्धालुओं ने जब दुकानदारों से प्रसाद नहीं खरीदा, तो नाराज दुकानदारों ने दर्शन के लिए श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदारों ने बेल्ट, लात-घूंसे से उनकी पिटाई कर दी। इस हमले में बीच-बचाव करने आई महिला श्रद्धालु भी बुरी तरह घायल हो गईं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि प्रसाद खरीदने को लेकर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर जबरन खरीदारी का दबाव बनाया। दबाव बनाने के बाद भी प्रसाद न खरीदने पर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वो मारपीट में बदल गई।
दुकानदारों ने पुरुष श्रद्धालुओं को तो पीटा ही, बल्कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है। घटना के बाद से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। वहीं, श्रद्धालुओं में इस घटना से भारी नाराजगी देखी जा रही है।
Shopkeepers chased and beat up devotees at Chandrika Devi Mandi in Lucknow, Shopkeepers beat them up when they refused to buy prasad from the shop
pic.twitter.com/ghwv0GOl7b— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 7, 2025