Wednesday, September 25, 2024

Seema-Sachin: सचिन के घर के बाहर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या थी मांगे

लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर व उसका बॉयफ्रेंड सचिन यूपी ATS की हिरासत में है। सचिन और सीमा से लगातार उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आस्था मां नाम की संस्था रबूपुरा में सचिन के घर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ कर भगा दिया। बता दें कि ये महिलाएं सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रही थी। उनका कहना है कि सीमा हैदर भारत के लिए खतरा है।

भारत में रहेगी सीमा?

पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है। प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है। एटीएस एवं अन्य एजेंसिया अपना काम कर रही हैं। यह दोनों देशों के बीच की बात है। सीमा हैदर को डिपोर्ट किया जायेगा या नहीं यह एजेंसी देखेगी। सीमा का उत्तर प्रदेश में आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वो पाकिस्तानी है या नहीं।

भागकर की थी गुलाम से शादी

वहीं दूसरी तरफ जानकारी सामने आयी है कि सीमा ने गुलाम हैदर के साथ भागकर शादी की थी। दरअसल गुलाम से शादी करने के समय सीमा ने एफिडेविट दिया था। जिसकी कॉपी सामने आ गयी है। इससे खुलासा हुआ है कि सीमा ने गुलाम हैदर से भागकर शादी की थी। इतना ही नहीं सीमा ने अपने मां-बाप को लालची बताया था और आरोप लगाया था कि उसके माता-पिता किसी आवारा लड़के से उसकी शादी कराना चाहते थे।

Latest news
Related news