लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर इन दिनों चर्चे में है। सीमा जबसे भारत आयी है तबसे इस बात की खूब चर्चा हो रही कि उसका मकसद जासूसी करना है या फिर वो सच में सचिन के प्यार के लिए यहां आयी है। इस बीच नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर से मिले सभी दस्तावेज को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा है ताकि इससे ये पुष्टि हो सके कि वो वहां की रहने वाली है या नहीं।
सीमा का दावा सच्चा या झूठा
दरअसल सीमा हैदर ये दावा करती है कि वह पाकिस्तान से दुबई गयी थी और वहां से नेपाल होते हुए भारत आयी थी क्योंकि पाकिस्तान से सीधे भारत आने का वीजा उसे नहीं मिला था। उधर, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष याचिका लगायी है कि सीमा को भारतीय नागरिकता दी जाये।
मिले भारत की नागरिकता
एपी सिंह ने याचिका में कहा है कि सीमा सचिन से शादी कर चुकी है और अब वह उसकी पत्नी है। जैसे देश के अन्य लोगों को( चाहे पाकिस्तानी हों या बांग्लादेशी) नागरिकता दी जाती है वैसे ही सीमा को भी दी जाये। सीमा के वकील ने ये भी कहा कि हमने ये एप्लिकेशन लगाई है कि हमें ओरल हियरिंग का मौका दिया जाये और सुना जाये।