लखनऊ : सुभसपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बीते दिन शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर के वायरल वीडियो पर बड़ा खुलासा किया है। अरुण राजभर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओम प्रकाश राजभर का वायरल वीडियो फेक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के “डीप फेक” से उनकी […]
लखनऊ : सुभसपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बीते दिन शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर के वायरल वीडियो पर बड़ा खुलासा किया है। अरुण राजभर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओम प्रकाश राजभर का वायरल वीडियो फेक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के “डीप फेक” से उनकी आवाज में वीडियो को एडिट कर दिया गया है। जिसमें ओम प्रकाश राजभर के मुंह से 2024 चुनाव में हार का ठीकरा पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर फोड़ा गया है। इसको लेकर अरुण राजभर ने कहा कि मैं इस वीडियो को खारिज करता हूं, खंडन करता हूं।
बता दें कि अरुण राजभर ने इस वायरल वीडियो को लेकर आगे कहा कि इस वायरल वीडियो को कट पेस्ट के साथ एडिट कर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ओम प्रकाश राजभर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह पुरानी वीडियो है, जिसे एडिट किया गया है। यह विपक्षी दलों की करतूत है, साजिश है। इस दौरान अरुण राजभर ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर ख़ुशी भी जताई। साथ ही कहा कि चुनाव से पहले हम मोदी जी और योगी जी के विकास एजेंडा को लेकर जनता जनार्दन के पास, जनता से बहुत प्यार दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, बहुत समर्थन दिया इसलिए तीसरी बार मोदी जी देश के पीएम बने।
साथ ही वीडियो जारी करते हुए अरुण राजभर ने आगे कहा कि विरोधियों ने चुनाव से पहले जनता को भरमाने का काम किया है। झूठे सपने दिखाएं हैं। संविधान खत्म करने का झूठा नाटक किया है। साथ ही कहा विरोधियों द्वारा किए गए वादों पर जनता अब उनसे सवाल कर रही है। जनता पूछ रही है कि 8500 रुपये कब आएंगे। पीएम मोदी की तारीफ़ में कहा कि आज देश के पीएम विकास के लिए काम कर रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष में बैठे लोग रोहणी कमीशन की गठन कराने के लिए क्यों नहीं चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के गरीबों को ससक्त कराने में क्यों नहीं साथ देते हैं।
वीडियो जारी करते हुए आगे कहा कि विरोधियों का काम है सुभसपा पार्टी को बदनाम करना , इसके लिए उन्होंने वीडियो को एडिट करवाया। लेकिन हम एनडीए के साथ है। ओम प्रकाश राजभर एनडीए के साथ हैं। आगामी जो चुनाव होंगे उसमे हम अपनी कार्यकर्त्ता के दम पर एनडीए को मजबूत करेंगे। आगे कहा देश के पीएम मोदी जी और यूपी के सीएम योगी जी के नीतियों को साथ जोड़ कर हम जनता के पास जाकर उनकी योजनाओं के बारे में बातएंगे। भ्रम में न रहें, भ्रामत्मक प्रचार करने वाले से सावधान रहें।