Sunday, September 8, 2024

क्लासरूम में चादर बिछाकर लेटी मैडम जी, बच्चों से करवाया ये काम तो वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के एक स्कूल में महिला टीचर को गर्मी लगी तो वो क्लास रूम के फर्श पर चादर बिछाकर सोने लगी। इतना ही नहीं मैडम जी ने स्कूली बच्चों से पंखे चलाने का काम करवा रही हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह आराम फरमा रही मैडम जी नन्ही व मासूम छात्राएं से बारी-बारी कर के पंखे चलाने का काम कर रही हैं।

आराम फरमाती हुई मैडम का वीडियो वायरल

बता दें कि वायरल वीडियो में मैडम जी की कारनामे दिख रहे हैं। किस तरह से भारी गर्मी के बीच नन्हे मासूम छात्राएं से पंखे चलवाने के साथ आराम फरमा रही हैं। वीडियो वायरल होने से शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं बीएसए ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

वीडियो में मैडम जी का दिखा रवैया

वीडियो में आप देख सकते है मैडम जी क्लास रूम के अंदर ही चादर बिछाकर जमीन पर लेटी हुई हैं। छोटी- छोटी बच्चियों के हाथ में किताब कॉपी की जगह पंखे है जो मैडम साहिबा को हवा देने का काम कर रहे हैं। जिसका वीडियो देखने के बाद इलाके में खलबली मच गई है। बच्चों के माता-पिता का कहना है कि हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन यहां तो बच्चों से मैडम कुछ और ही टास्क पूरा करवा रही हैं।

शिक्षा मंत्री के गृह जिले का मामला

मामला यूपी के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के गृह जिले का है, सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। वीडियो धनीपुर के एक प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्लॉक धनीपुर के गोकुलपुरा प्राथमिक विद्यालय के ऐसे ही दो और वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो पुराना बताया जा रहा है। जिसमें एक शिक्षक छात्र की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दूसरा वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है। इसमें मासूम छात्राओं के हाथ में किताब की जगह शिक्षिका ने पंखा थमा दिया है। बच्चियों के हाथ में पंखा का मामला काफी विवादित हो गया है।

लोगों ने किया विरोध

वीडियो में एक शिक्षिका आराम से चटाई पर सोती हुई नजर आ रही है और स्कूल यूनिफॉर्म में दो बच्चे उसे हवा कर रही हैं। वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा विभाग की टीम इस वायरल वीडियो की जांच करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं महिला शिक्षिका की भी पहचान करने में विभाग जुटी हुई है।

Latest news
Related news