Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Lawyer: केस के सिलसिले में दस्तावेज लेने पहुंचे वकील की पिटाई, पति ने जमकर चलाए लात-घूसे

Lawyer: केस के सिलसिले में दस्तावेज लेने पहुंचे वकील की पिटाई, पति ने जमकर चलाए लात-घूसे

लखनऊ। यूपी के मड़ियांव गांव से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है, जहां केस से संबंधित दस्तावेज लेने पहुंचे वकील की बेहरमी से पिटाई कर दी। वकील अपनी महिला क्लाइंट के घर केस से संबंधित कुछ कागजात लेने के लिए गए थे। इतने में महिला के ससुराल वालों ने वकील पर हमला बोल […]

Advertisement
Lawyer
  • December 26, 2024 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। यूपी के मड़ियांव गांव से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है, जहां केस से संबंधित दस्तावेज लेने पहुंचे वकील की बेहरमी से पिटाई कर दी। वकील अपनी महिला क्लाइंट के घर केस से संबंधित कुछ कागजात लेने के लिए गए थे। इतने में महिला के ससुराल वालों ने वकील पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई करने लगे।

महिला से दस्तावेज लेने पहुंचे थे

दरअसल लखनऊ स्थित मड़ियांव थाना क्षेत्र में वकील साहब अपनी महिला क्लाइंट से उसके ससुराल में ही कुछ दस्तावेज लेने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान घर की गली में महिला क्लाइंट का पति, ननद और सास ने वकील से अच्छे से कुटाई कर दी। पिटाई होती देख मौके पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। पास खड़े लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया। लोगों ने वकील की पिटाई देखने के साथ-साथ वीडियो भी बना लेते है। वीडियो बनाने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते है। जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है।

लोगों ने जमकर टिप्पणी की

वीडियो पर लोग अपनी जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो में गली में बुलेट पर बैठे वकील साहब को घर वाले पीटते और जमकर गाली देते नजर आ रहे हैं। पत्नी का पति तो वकील साहब को मारने के लिए किनारे पर पड़ी ईंट उठा लेता है, लेकिन किसी तरह उसके हाथ से ईट को फिकवाया दिया जाता है। इस बीच वकील की महिला क्लाइंट उन्हें बचाने की कोशिश करती रहती है, लेकिन अपनी ननद, सास और पति के सामने वह कमजोर नजर आती है। इंटरनेट यूजर्स वीडियो देखने के बाद पूरी घटना जानने की इच्छा जता रहे हैं।

वकील ने दर्ज कराया केस

यूर्जस को इस घटना की पूरी जानकारी चाहिए लेकिन ज्यादा जानकारी न होने की वजह से यूजर्स बस इतना ही कह रहे है कि पति के परिवारवालों ने जो वकील की पिटाई की है। इससे उनका केस और कमजोर हो सकता है। वकील साहब उन्हें उनकी पत्नी के केस में और लंबी सजा दिला सकते हैं। इस घटना के बाद वकील साहब ने थाने में जाकर पिटाई को लेकर केस दर्ज कराया है।


Advertisement